सामने आई 'क्वांटिको सीजन 3' की रिलीज डेट, खुद प्रियंका चोपड़ा ने खोला राज

बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखरने वाली प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. हॉलीवुड हो या बॉलीवुड हर जगह उनके ही चर्चे हैं. इन दिनों वह अपने अमेरिकन टीवी शो ‘क्वांटिको’ के सीजन-3 की शूटिंग कर रही हैं. जो कि 26 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी.
अपनी खूबसूरत तस्वीर को इन्स्टा पर शेयर करते हुए प्रियंका ने रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए कहा-अब और ये न्यूज़ अपने फैन्स से छुपा नहीं सकती, 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है क्वांटिको सीजन 3. द रिटर्न ऑफ़ एलेक्स पेरिश…
बता दें कि ‘क्वांटिको 3’ का फर्स्ट शेड्यूल इटली में शूट किया गया था. इसमें प्रियंका एलेक्स पेरिश का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं. कुछ महीने पहले प्रियंका ने अपने नए लुक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. शो के लिए देसी गर्ल ने बाल शॉर्ट करवाए थे.
इस शो के अलावा प्रियंका दो और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स ‘Isn’t It Romantic’ और ‘A Kid Like Jake’ में भी नजर आने वाली हैं. उन्होंने फिल्म ‘बेवॉच’ से हॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनका नेगेटिव रोल था.